15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय विजेता व डीएवी चार बना उपविजेता

Bokaro News : अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी - 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप संपन्न, चिन्मय विद्यालय के कुमार शिवम बने प्लेयर ऑफ द मैच.

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय अंडर 16 ( टी – 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार की टीम ने 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 42 रन बनायें. टीम की ओर से सर्वाधिक 11 रन रुद्र प्रताप सिंह ने बनाये. कुमार शिवम ने 11 रन देकर चार व दर्श वर्धन ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि अक्षत सिंह को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए चिन्मय विद्यालय की टीम ने जीत के लिए जरूरी 43 रन चार ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से वृंषाक तिवारी ने 13, तेजस सिंह ने नाबाद 12 एवं कुमार शुभ ने 12 रन बनाए. आभास शर्मा ने 21 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए चिन्मय विद्यालय के कुमार शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डीएवी चार के आशुतोष सिंह को बेस्ट बैटर का अवार्ड

वहीं, पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए डीएवी चार के आशुतोष सिंह को बेस्ट बैटर व शानदार गेंदबाजी के लिए चिन्मय विद्यालय के कुमार शिवम को बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया. मैच के बाद मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक नवीन चंद्र ठाकुर व चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, डीएवी के प्राचार्य एसके मिश्रा, चिन्मय के प्राचार्य सूरज शर्मा, एस आर इंटरनेशनल एकेडमी चंद्रपुरा की प्राचार्या प्रतिमा वर्मा ने विजेता, उपविजेता व खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया.

मौके पर चिन्मय विद्यालय के उपप्राचार्य नरर्मेंद्र कुमार, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह, सचिव राजेश रंजन, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, दिलीप सिंह, रुपेश कुमार, सहायक सचिव प्रदीप कुमार, किशून गोप जेएससीए के आजीवन सदस्य योगेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel