बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में शुक्रवार को इंटर स्कूल क्रॉस-कल्चरल डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 विद्यालयों के 152 से अधिक छात्रों ने कला और संस्कृति का संगम नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगे परिधान में बच्चों ने प्रस्तुति से मन मोह लिया. प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से चिन्मय विद्यालय बोकारो प्रथम रहा. दूसरे स्थान पर जीजीपीएस बोकारो व तीसरे स्थान पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची रहा.
नृत्य कला को शास्त्रों में भी किया गया है शामिल : संयुक्तानंदा सरस्वती
मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की रेजिडेंट आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और इसकी विविधता हीं भारत को विश्व गुरु के रूप में पहचान दिलाती है. कहा कि नृत्य कला को शास्त्रों में भी शामिल किया गया है. भगवान शिव से लेकर माता दुर्गा तक की प्रतिमाएं किसी न किसी नृत्य मुद्रा में देखने को मिलती है. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत या हार मायने नहीं रखता, बल्कि प्रतियोगिता में अपनी पूरी भागीदारी ईमानदारी से दर्ज करना बड़ी बात है.प्रतियोगिता में बोकारो-चास सहित रांची के स्कूल भी हुए शामिल
सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास, एमजीएम बोकारो, डीएवी सेक्टर 06 बोकारो, रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास, माउंट सिओन स्कूल सेक्टर 12 बोकारो, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी पोखर, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर 06, चिन्मय विद्यालय-05 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में अंकिता ताह, रजनी पाधी व देबप्रिया चौधरी शामिल थीं. उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.ये थे मौजूद
मौके पर माउंट सिओन स्कूल के निदेशक संजीव ठाकुर, प्राचार्या डॉ बी रीना, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार गुप्ता, रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिपुल कुमार सिंह, चिन्मय विद्यालय अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी व हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

