बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी – 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में अंतिम दोनों लीग मैच खेले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2 डी के मैदान में खेले गये पहले मैच में चिन्मय विद्यालय की टीम ने जीजीपीएस सेक्टर पांच की टीम को पांच विकेट से पराजित कर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीपीएस की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 123 रन बनायें. कुलदीप कुमार ने 46, आदित्य राज ने 32 व कृष्ण मुरारी ने 15 रन बनायें. तेजस सिंह ने 11 रन देकर पांच विकेट लिए. जवाब में चिन्मय की टीम ने जीत के लिए जरूरी 124 रन 18 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिये.जैकी कुमार ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि सिद्धार्थ रजवार व रिभव कुमार को एक-एक सफलता मिली. चिन्मया के तेजस सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरे खेले गये मैच में जीजीपीएस चास की टीम ने एस आर इंटरनेशनल एकेडमी चंद्रपुरा की टीम को 77 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीपीएस चास की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 129 रन बनायें. टीम की ओर से प्रिंस कुमार ने नाबाद 58, अंकित कुमार ने 16 व कृष्ण कुमार गोप ने 13 रन बनायें. अभय राज ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में आर इंटरनेशनल एकेडमी की टीम 14.3 ओवर में 52 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 15 रन रोशन पंडित ने बनाए. गेंदबाजी में जीजीपीएस चास की ओर से अक्षदीप आदर्श ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि प्रिंस कुमार झा कृष्ण कुमार गोप व राहुल कुमार को दो दो सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जीजीपीएस चास के प्रिंस कुमार झा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

