बोकारो, राष्ट्रीय स्तर गणितीय परीक्षा इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (आइओक्यूएम) में चिन्मय विद्यालय बोकारो के सफल विद्यार्थियों को बुधवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. आइओक्यूएम में स्कूल के 11 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें कक्षा 10 ए के आदर्श सिंह स्टेट टॉपर बने हैं. विद्यार्थियों ने रीजनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आरएमओ) के लिए क्वालीफाई किया है, जिसकी परीक्षा 16 नवंबर 2025 को होगी.
बुधवार को चिन्मय विद्यालय स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार के अलावा चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती व चिन्मय विद्यालय स्कूल कमेटी के अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों की उपलब्धि को स्कूल और बोकारो के लिए गर्व का पल बताया. हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी व इग्जामिनेशन हेड रोशन शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी. सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि आदर्श का प्रदर्शन केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि जिले के लिए गर्व की बात है. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम के साथ पूरे प्रदेश में बोकारो का मान बढ़ाया है.इन विद्यार्थियों ने पायी सफलता
आदर्श सिंह 100 में से 79 अंक लाकर स्टेट टॉपर बना है. इसके अलावा, कक्षा 12 जी के ईशान सिन्हा, कक्षा 11 सी के राज आर्यन, 11 जी के मयंक शर्मा, 11 एच के कुमार कनिष्क, 10 ई के सौम्या साकेत, 10 ई के श्रीवत्स चटर्जी, 10 ई के निशांत राज, 10 ई के अमित कुमार, 11 जी के रतन नारायण सिंह और 9 डी के श्रेयांश शौर्या आदि भी सफल हुए हैं.आदर्श को बचपन से हीं है गणित में रुचि
आदर्श अपनी सफलता पर उत्साहित हैं. कहा कि आरएमओ के लिए प्रेरणा मिली है. बताया कि इससे पहले आठवीं व नौवीं कक्षा में आरएमओ दूसरे चरण तक क्वालीफाई किया था. गणित के प्रति बचपन से ही खास लगाव रहा है. विदेश जाकर गणित की पढ़ाई करना चाहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

