चास. चास नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान गरगा पुल चेकपोस्ट से लेकर कुलदीप टॉकीज मोड़ तक चला. सड़क का अतिक्रमण करने वाले विभिन्न दुकानदार को हटाया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों से 12 हजार रुपये अर्थिक दंड भी वसूला गया. नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो व फरहत अनीसी ने किया.
नगर प्रबंधक ने कहा कि निगम प्रशासन की ओर से चास के विभिन्न क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण हटने से राहगीरों को आवागमन करने व दुकानदारों को व्यवसाय करने में बहुत सुविधा होगी. अभियान लगातार जारी रहेगा और हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त करवाई की जायेगी. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के आदेशानुसार अभियान चलाया गया. अभियान में निगम कर्मी प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, बंटी पाठक, आकिब हुसैन, शैलेश कुमार एवं राजस्व निरीक्षक मेघा, दीपक कुमार, विवेकानंद वर्मा, राजेश कुमार, उत्तम कुमार, शशि कुमार सहित अन्य शामिल थे.वाहन का बीमा व रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी : डीटीओ
बोकारो, समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार सभी गैर सरकारी स्कूल प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक की गयी. डीटीओ वंदना सेजवलकर ने कहा कि वाहन चलाने के लिए लाइसेंस होना जरूरी है. जब तक लाइसेंस नहीं बन जाता है, तब तक वाहन नहीं चलना चाहिए. साथ ही वाहन का बीमा व रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. वाहन चालक को रोड साइन व रोड मार्किंग का ज्ञान होना भी जरूरी है. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से दुर्घटना में मृत्यु की आशंका कम रहती है. इसी तरह चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. सभी स्कूल प्रबंधक को स्कूल बस की सेफ्टी व यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने, ओवरलोड व वाहनों के कागजात सही तरीके से रखने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित स्कूल प्रबंधक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. एमवीआई द्वारा आम चालकों से भी अपील की गयी कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें. मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है