चास, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में सोमवार को आयोजित की गयी. मुख्य रूप से सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, संरक्षक ओम प्रकाश राजोरिया, चास शाखा अध्यक्ष हनुमान पिलानिया, बेरमो शाखा अध्यक्ष छितरमल अग्रवाल, जैनामोड़ शाखा अध्यक्ष नवीन गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष अनूप सुद्रानिया उपस्थित थे. संरक्षक श्री राजोरिया ने कहा कि समाज की संस्कृति को बचाना है. हम सभी को एकजुट होकर सम्मेलन को आगे बढ़ाना है. समाज में जो भी कुरीतियां है, उन सभी को समाप्त करना है. मंचासीन सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. बेरमो शाखा के सचिव कृष्णा चांडक ने कहा कि आगामी दो वर्षों में बेरमो शाखा के सभी सदस्य विभिन्न कार्यक्रम कर समाजहित में कार्य करेगी. इससे पहले सभी मंचासीन पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
दो वर्षों के कार्यों के बारे में बताया गया
संचालन करते हुए जिला मंत्री विकास अग्रवाल ने सत्र 2022 – 24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. दो वर्षों में सम्मेलन द्वारा जिले में किये गये कार्यों को बताया. श्री अग्रवाल ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति कार्यशाला, समाज के बच्चों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह, कांवड़ यात्रा, कृष्णा जन्माष्टमी, मोतियाबिंद का ऑपरेशन सहित अनेक सामाजिक कार्य किये गये. कहा कि समाज में किसी व्यक्ति को सहयोग की जरूरत में भी सम्मेलन ने आगे बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभायी. झारखंड प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो सम्मेलन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए. दो वर्षों में जिला सम्मेलन ने चास शाखा से 18 सदस्य, बेरमो शाखा से पांच व बोकारो इस्पात नगर शाखा से तीन सदस्य बनायें. नयी महिला सदस्यों को जोड़ने के लिए प्रदीप पुरिया को सम्मानित किया गया. जिन्होंने 12 महिला सदस्यों को इस सत्र में सदस्य बनाया है. जिला कोषाध्यक्ष अनूप सुद्रानिया ने दो वर्षों में हुए कार्यक्रम के आय व्यय का ब्यौरा पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया. जिला के उपाध्यक्ष किशन रिटोलिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
सत्र 2025-27 के लिए चुनाव पदाधिकारियों का हुआ चयन
सत्र 2025 – 27 के लिए चुनाव पदाधिकारियों का चयन किया गया.सर्वसम्मति से अनिल गोयल को मुख्य चुनाव पदाधिकारी और रितेश लोधा व जयप्रकाश तापड़िया को सह चुनाव पदाधिकारी चुना गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द जिला अध्यक्ष का चुनाव कराकर सम्मेलन की गतिविधियों को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा और चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएगी.ये थे मौजूद
मौके पर जिला के कार्यक्रम संयोजक सुभाष केजरीवाल, सुरेश कुमार बंसल, राजेश कुमार राठी, अनूप अग्रवाल, मनोज मानकसिया, संजय अग्रवाल, मुकेश कुमार भगेरिया, आनंद कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार केजरीवाल, पंकज कुमार बंसल, विनोद गर्ग, अमित हेमका, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र जालान, प्रमोद कुमार लाठ, राजेंद्र चौधरी, प्रेम राज गोयल, राकेश कुमार सिंघानिया, दिलीप कुमार मित्तल, लक्ष्मी तयाल सहित सम्मेलन के जिला पदाधिकारी, सभी शाखा के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

