बोकारो. बोकारो ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाये के लिए बीएसएल के कोक ओवन सुदर्शन कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों की सभा की. अध्यक्षता सुभाष प्रमाणिक ने की. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के अधिकारो व सुरक्षा छीनने वाली चार श्रम संहिता अविलंब रद्द करो, केंद्र सरकार की मजदूर-किसान आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को देशव्यापी हड़ताल मजदूरों के जीवन व मरण से जुड़ा हुआ है. उन्होंने 25 सूत्री मांगों पर बोकारो इस्पात में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर एटक से रामाश्रय प्रसाद सिंह, अजय कुमार, संजीव पोद्दार, बीके देव, सुजीत कुमार, सीटू से बीडी प्रसाद, आरके गोराई, सतीश कुमार, सुरेश साव, एटक से सुभाष प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक सोमवार को टू-टेन गार्डन में हुई. अध्यक्ष सन्नी देवल व संचालन शंभु कुमार ने किया. सभी वक्ताओं ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को दिगभ्रमित कर आश्रितों के अधिकार को दबाया जा रहा है. इससे आश्रितों में रोष व्याप्त है. प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करे, नहीं तो आने वाले दिनों में आंदोलन में जाने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर शशिकांत, अशोक, सलाम, स्माइल, फूलमनी आदि आश्रित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

