बोकारो, बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के हॉट स्ट्रिप मिल टीम की ओर से शुक्रवार को बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में कार्यरत सभी बीएसएल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के साथ सेफ्टी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम ‘प्रोडक्शन मस्ट बट सेफ्टी फर्स्ट’ व ‘सुरक्षित जीवन का अर्थ है, उसके बिना सब व्यर्थ है’ के नारों के साथ शुरू हुआ. नेतृत्व हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महाप्रबंधक पीके वर्मा ने किया. उन्होंने विभाग के सभी कर्मचारियों व ठेका मजदूरों से सुरक्षा को लेकर सामूहिक सहयोग का आह्वान किया. कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़े तमाम विषयों पर अपने सुझाव दिये. संवाद के बाद सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि वह अपने साथ-साथ अपने साथियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में बढ़-चढ़कर योगदान देंगे व अपने कार्य स्थल पर मशीनों की अच्छे तरीके से जांच की जायेगी. उनके प्रीवेंटिव मेंटेनेस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा सभी लोग सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी बूट, सेफ्टी जैकेट इत्यादि का प्रॉपर इस्तेमाल करेंगे और एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने में सामूहिक योगदान करेंगे. कार्यक्रम में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशन के प्रमुख अधिकारी व मानव संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. आयोजन में यूनियन के संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

