14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल सीइजेड गेट से दुगल गेट जाने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे

Bokaro News : राहगीर व बीएसएल ठेका मजदूर आये दिन हो रहें दुर्घटनाग्रस्त, गड्ढों के कारण यातायात हो रहा है बाधित.

बोकारो, बीएसएल के सीइजेड गेट से लेकर दुगल गेट जाने वाली तक सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालक, बीएसएल कर्मी व ठेका मजदूरों को रोजाना परेशानी हो रही है. उक्त मार्ग से हर रोज सैकड़ों दो-चार पहिया वाहन, ट्रक व अन्य भारी वाहन भी गुजरते हैं. इन गड्ढों के कारण यातायात बाधित हो रहा है. वहीं रात को अंधेरा रहने के कारण हादसे का खतरा भी बना हुआ है. स्थानीय मुख्तार, राजेश, मंजीत, चंदन, हरेंद्र आदि ने बताया कि कई जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, इसमें बारिश का पानी भरे रहने से आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. अब तक कई लोग जख्मी होने के कारण अस्पताल भी पहुंच चुके हैं. राहगीर को खुद संभलकर ही चलना पड़ेगा, जिससे कोई हादसा न हो.

बरसात में आवागमन हो जाता है ठप

बरसात में तो इस मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता है. गड्ढे में पानी भर जाता है, जिस कारण कार व बाइक सवार गहराई का अंदाजा नहीं लग पाते. लोगों को दूसरा रास्ता घूमकर आवाजाही करना पड़ता है. मरम्मत के बाद भी सड़क बरसात की वजह से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस सड़क से एलएच, गेमन कॉलोनी, मराफारी, जोशी कॉलोनी, झोपड़ी कॉलोनी, कर्नल मार्केट सहित अन्य स्थानों के लोग आवागमन करते है. खासकर रोजना सुबह छह बजे, आठ बजे, दोपहर दो बजे, शाम पांच बजे व रात 10 बजे दर्जनों बीएसएल ठेका मजदूरों को इसी रास्ते से आवगमन करने पर बहुत परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel