15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल ने 15 साल से बंद रेडियल सेटलिंग टैंक पांच का किया जीर्णोद्धार

Bokaro News : प्लांट के परिचालन दक्षता व पर्यावरणीय प्रबंधन में होगा सुधार, विभिन्न सहयोगी विभागों जैसे शॉप्स, एमआरडी व यांत्रिकी का महत्वपूर्ण योगदान.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए प्लांट के जल प्रबंधन विभाग की ओर से जीसीपी (गैस क्लीनिंग प्लांट) क्लोज्ड लूप वाटर सिस्टम के रेडियल सेटलिंग टैंक (आरएसटी) पांच के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया. लगभग 15 वर्षों से बंद इस प्रमुख उपकरण को पुन: सक्रिय करने से प्लांट की परिचालन दक्षता व पर्यावरणीय प्रबंधन में सुधार होगा. उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (परिचालन) अनूप कुमार दत्त ने किया. वरिष्ठ नेतृत्व ने जीर्णोद्धार को प्लांट की सतत सुधार व संसाधन प्रबंधन की नीति का सशक्त उदाहरण बताया. बीएसएल की पर्यावरण की जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मुख्य महाप्रबंधक रिफ्रैक्ट्री नागराजन श्रीकांत व ब्लास्ट फर्नेस उपस्थित रहे. जीर्णोद्धार कार्य मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) संजीव रंजन सिंह की अगुवाई में जल प्रबंधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों अंकित कुमार, शरद गंगवार, संजय आनंद, परिमल ओझा, बैद्यनाथ राम, मनोज कुमार, फिलीप किस्कू की समर्पित टीम द्वारा संपन्न किया गया. अंतर-विभागीय सहयोग के तहत इसमें विभिन्न सहयोगी विभागों जैसे शॉप्स, एमआरडी व यांत्रिकी का भी योगदान रहा. प्लांट के उत्पादन मानकों को मजबूती मिलेगी आरएसटी 05 अब ब्लास्ट फर्नेस गैस क्लीनिंग की गुणवत्ता में सुधार करने में सहायता करेगा, जिससे प्लांट के उत्पादन मानकों को मजबूती मिलेगी. क्लोज्ड लूप सिस्टम की दक्षता बढ़ने से जल की बर्बादी काफी हद तक कम हो जायेगी, जो जल संरक्षण के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. इस सफलता के साथ ही जल प्रबंधन विभाग ने दूसरे रेडियल सेटलिंग टैंक के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel