बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट को वर्ष 2024 के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड (सिल्वर कैटेगरी) से सम्मानित किया गया. पुरस्कार बुधवार को मेफेयर कन्वेंशन सेंटर, भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में बीएसएल के प्रतिनिधियों को ओडिशा विस अध्यक्ष सुरमा पाध्य व ओडिशा सांसद रवींद्र नारायण बेहरा ने दिया.
सुरक्षा प्रणालियों, प्रदर्शन और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता
समारोह में उद्योग जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधि, विशेषज्ञ व सुरक्षा पेशेवर उपस्थित थे. यहां उल्लेखनीय है कि यह अवॉर्ड उन संस्थाओं को दिया जाता है, जो सुरक्षा प्रणालियों, प्रदर्शन और संस्कृति के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं. अवॉर्ड से यह तय है कि प्लांट भविष्य में भी विश्व-स्तरीय सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए सुरक्षा संस्कृति को और सुदृढ़ करेगा.प्रस्तुतिकरण, सुरक्षा पहलों व सर्वोत्तम प्रथाओं का दस्तावेजीकरण
बीएसएल को यह सम्मान सुरक्षा प्रदर्शन को दर्शाने वाले विस्तृत आवेदन पत्र का प्रस्तुतिकरण, सुरक्षा पहलों व सर्वोत्तम प्रथाओं का दस्तावेजीकरण, विशेषज्ञ जूरी के समक्ष डिजिटल प्रस्तुति, जिसमें नवाचार, जोखिम नियंत्रण प्रयास व कर्मियों की सहभागिता को प्रदर्शित करने वाले एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर प्राप्त हुआ है. वर्ष 2024 की इस उपलब्धि पर बोकारो स्टील प्लांट में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

