बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में डिप्टी मैनेजर राज कारण सिंह (34 वर्ष) व उसकी मां नवप्रीत कौर (50 साल) को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. मां-बेटे पर तनिष्क शोरूम से हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चुराने का आरोप है. दोनों पर सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब राज करण के विरुद्ध बीएसएल एक्शन के मूड में है. श्री सिंह को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन 24 घंटे बीतने के बाद सस्पेंड की कार्रवाई पूरी करेगा.
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू
इधर, सेक्टर चार थाना के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सेक्टर चार की एक बड़ी दुकान में कुछ दिनों पहले एक महिला व पुरुष द्वारा सामान गायब करने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गयी है.
बता दें कि 18 अगस्त की रात सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स से सेक्टर चार एफ निवासी बीएसएल के डिप्टी मैनेजर राज करण सिंह ने अपनी मां नवप्रीत कौर के सहयोग से हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चुरा ली थी. अंगूठी की कीमत लगभग एक लाख रुपये है. मंगलवार को तनिष्क ज्वेलर्स के प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राज करण बीएसएल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टोर में डिप्टी मैनेजर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

