15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : युवाओं को स्वरोजगार मिले, इसके लिए बीएसएल प्रबंधन करें प्रयास : उपायुक्त

Bokaro News : बीएसएल से जुड़े मामले को लेकर प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन की बैठक, अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों व ठेका मजदूरों की समस्या के निदान पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

बोकारो, समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन के बीच बीएसएल से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता डीसी अजय नाथ झा ने की. अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों व ठेका मजदूरों की समस्या के निदान पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

डीसी ने कहा कि सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों को शीघ्र फेजवाइस कार्य पर रखें. जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने बताया कि 200 अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं की सूची बीएसएल प्रबंधन से प्राप्त हुई है, जिसमें 180 युवाओं को प्रमाण पत्र सत्यापन किया गया है. इनमें से मात्र 52 युवाओं को नियोजित किया गया है. उपायुक्त ने बहुत कम अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों के नियोजन पर नाराजगी जतायी. इसमें तीव्रता लाने का निर्देश दिया. वहीं कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. कमेटी में जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन के चार-चार अधिकारी रहेंगे. डीसी ने बोकारो के युवाओं को स्वरोजगार सृजित करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने को कहा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

गरगा डैम को पर्यटन के रूप में विकसित करें, जिला प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तैयार

उपायुक्त ने गरगा डैम को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए वृहत योजना पर कार्य करने को कहा. इस संदर्भ में बीएसएल प्रबंधन की ओर से बताया गया की योजना तैयार की गयी है, लेकिन अभी स्वीकृति की प्रक्रिया में है. उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को 24×7 के रूप में लाइब्रेरी शुरू करने को कहा, ताकि आमलोगों को इसका फायदा मिल सके. डीसी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बीएसएल क्षेत्र में बने खेल परिसर में युवाओं को मौका देने की बात कही. इसके लिए उपायुक्त ने कमेटी बनाने का निर्देश दिया. कमेटी 15 दिन के अंदर खेल से जुड़े मामलों पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य जल्द होंगे शुरू

उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को प्रेस क्लब भवन निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा, ताकि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. वहीं, बीएसएल क्षेत्र अंतर्गत सभी फुटपाथ दुकानों को उचित प्रबंधन के साथ नियमानुकूल संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अव्यस्थित दुकानदारों के कारण सुरक्षा में किसी प्रकार के लापरवाही उत्पन्न नहीं हो.

बोकारो में बनेगा फ्री वाई-फाई जोन

उपायुक्त ने बीएसएल क्षेत्र में फ्री वाई-फाई जोन बनाने का दिया निर्देश. इस संदर्भ में प्रबंधन की ओर से बताया गया कि तीव्रता से कार्य किया जा रहा है, आवश्यक अनुमोदन के बाद कार्य शुरू की जायेगी.

बस स्टैंड का विस्तारीकरण सुनिश्चित हो

उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त चास को बीएसएल प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते हुए नया मोड़ अवस्थित बस स्टैंड के विस्तारीकरण के लिए निर्देशित किया. बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो, ताकि आम लोगों को फायदा मिले.

भव्य पुस्तक मेला का करें आयोजन

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक मेला का आयोजन हो. इस संदर्भ में उपायुक्त ने चास एसडीओ व जिला खेल पदाधिकारी को प्राधिकृत किया.

ये थे मौजूद

मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, चास सीओ राम सेवक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel