14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के डिप्टी मैनेजर ने मां के साथ चुरायी हीरे की अंगूठी, दोनों भेजे गये जेल

Bokaro News : सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स का मामला, ज्वेलर्स के स्टोर मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी.

बोकारो, बीएसएल में डिप्टी मैनेजर के पद पर स्थापित राज कारण सिंह (34 वर्ष) ने अपनी मां के सहयोग से सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स से 18 अगस्त की रात हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चुरा ली. अंगूठी की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है. चोरी की जानकारी मिलने पर मंगलवार को तनिष्क ज्वेलर्स के प्रबंधक ने सेक्टर चार थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर एक्टिव हुई. जांच के क्रम में बीएसएल के डिप्टी मैनेजर अपनी मां के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से चोरी गयी अंगूठी भी बरामद हो गयी. यह जानकारी बुधवार को सेक्टर चार थाना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी. सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी बाइक (जेएच 09एटी 5456) व अंगूठी छुपाने के लिए इस्तेमाल किये गये लाल रंग के झूले को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार राज करण सिंह बीएसएल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टोर में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. पूछताछ के बाद दोनों मां व बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सोमवार को शोरूम गये थे दोनों

सिटी डीएसपी ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के शोरूम में सोमवार की रात लगभग आठ बजे राज करण सिंह अपनी मां नवप्रीत कौर के साथ पहुंचे. गहने निकलवाये और देखने लगे. इसी बीच हीरा जड़ित सोने की अंगूठी राज करण सिंह ने अपनी अंगुली में पहन लिया और मोबाइल से बात करते हुए बाहर निकल गये. उनके पीछे-पीछे उनकी मां भी निकल गयीं. दोनों बाइक से सेक्टर चार एफ स्थिति अपने आवास चले गये. दुकान बंद करने से पहले स्टोर मैनेजर ने डेली रूटीन के तहत गहनों का मिलान शुरू किया, तो अंगूठी नहीं मिली.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

सिटी डीएसपी ने बताया कि जब स्टोर मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता चला कि एक मां-बेटे की जोड़ी ग्राहक के रूप में आयी थी. वो लोग अपने साथ अंगूठी लेकर चले गये. इसके बाद उन्होंने सेक्टर चार थाना को जानकारी दी. सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सेक्टर चार एफ स्थित आवास से मां और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस कई मामलों में मान रही है संदिग्ध

नवप्रीत कौर का स्थायी निवास पंजाब के गुरदासपुर जिले का अचल साहेब है, जबकि पुत्र राज करण सिंह का स्थाई पता पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित पुलिस लाइन रोड मेथाडिस्ट स्कूल शांति नगर बटाला है. पुलिस को कई अन्य चोरी की जानकारी मिली है, जिसमें एक महिला व पुरुष के जोड़े के बारे में चर्चा है. उनकी भी जांच करायी जा रही है. मामले का उद्भेदन सिटी डीएसपी के नेतृत्व में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि विवेक प्रशांत, सअनि सीताराम मरांडी, सअनि देवानंद मुर्मू, आरक्षी इलियास अंसारी बबलू गोप दिलीप कुमार विश्वकर्मा की टीम ने किया.

घटना की निष्पक्ष जांच हो : बोसा

इस संबंध में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. श्री सिंह ने कहा कि अपने अधिकारी के साथ बोसा खड़ा है, पर अगर वह चोरी की घटना में संलिप्त हैं, तो उन्हें सजा मिलेगी. अगर नहीं हैं, तो वह इस मामले में बरी होंगे. बोसा घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel