30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हनुमान चालीसा के पाठ से गूंजा बोकारो

Bokaro News : श्रद्धा व विश्वास के साथ जिले जगह-जगह मनायी गयी हनुमान जयंती, चिन्मय विद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार व अष्टोत्तरशतनाम के साथ हुई पूजा, श्री संकट मोचन सेवा समिति बोकारो ने श्रीराम मंदिर सेक्टर एक में किया अनुष्ठान

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर…स्टील सिटी बोकारो शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ से गूंज उठा. मौका था हनुमान जयंती का. बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा व विश्वास के साथ हनुमान जयंती मनायी गयी. चिन्मय विद्यालय बोकारो में हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार व अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा हुई. श्री संकट मोचन सेवा समिति बोकारो की ओर से श्रीराम मंदिर सेक्टर एक में श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा पाठ का अनुष्ठान किया गया. मारवाड़ी समाज की ओर से लक्ष्मीनारायण मंदिर चास में सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ हुआ. 108 थाली के साथ हनुमान जी की आरती की गयी.

हनुमान जी भक्तों के संकट व भय को दूर करते हैं : संयुक्तानंद

चिन्मय मिशन की ओर से चिन्मय विद्यालय में शाम छह से आठ बजे के बीच हनुमान चालीसा पाठ 11 बार व अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा की गयी. आयोजन चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में हुआ. स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि विद्यावान गुनी अति चातुर, रामकाज करीबे को आतुर…जो केवल इस पंक्ति का जप करता है, उसे हनुमानजी की तरह विद्या, गुण, चतुराई के साथ श्रीराम की भक्ति प्राप्त होती है. हनुमान जी भक्तों पर आने वाली हर समस्याएं, संकट व भय को दूर कर सकते हैं. यही वजह है कि भक्त उन्हें संकटमोचन भी कहते हैं. स्कूल कमेटी के अध्यक्ष बी मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार उपस्थित थे.

भगवान हनुमान से सीखना चाहिए निर्भय रहने की कला : समिति

श्री संकट मोचन सेवा समिति बोकारो की ओर से श्रीराम मंदिर-सेक्टर वन में श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा पाठ का अनुष्ठान किया गया. इससे पहले मंदिर के पुजारियों ने कहा कि भगवान हनुमान से जो सीखना चाहिए, वो है निर्भय रहने की कला. हनुमान विश्वास के देवता हैं. विश्वास दोनों तरह से होना चाहिये…परमात्मा पर भी, स्वयं पर भी. बाहर भी, भीतर भी. भरोसा ही एकमात्र चीज है, जो सूर्य को मुंह में रख लेने से लेकर समुद्र लांघने तक के काम करवा लेता है. आयोजन में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों साथ-साथ श्रीराम मंदिर के पुजारी सहित बोकारो के दर्जनों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

लक्ष्मीनारायण मंदिर-चास : भजन संध्या का आयोजन, झूमे श्रद्धालु

मारवाड़ी समाज की ओर से लक्ष्मीनारायण मंदिर चास में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम मनाया गया. सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. कथावाचक मनोज सेन द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया. गायिका सुनीता ने भजनों की अमृत वर्षा की, जिसपर श्रद्धालु झूम उठे. इसके बाद 108 थाली के साथ हनुमान जी की भव्य आरती की गयी. मौके पर प्रवीण जगनानी, मनोज अग्रवाल, जगदीश जगनानी, अनूप, राज केजरीवाल, मनोज मानकासिया, डब्बू पोद्दार, सुशील गर्ग, कैलाश चंद्र अग्रवाल, पंकज रिटोलिया, राजेंद्र जालान, जय प्रकाश तापड़िया, प्रदीप पिपुरिया, गोपेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अनुराग केजरीवाल, सरवन टमकोरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel