बोकारो, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार की शाम रन फॉर झारखंड का आयोजन हुआ. चास के गरगा चेकपोस्ट से लेकर धर्मशाला मोड़ तक लोगों ने कदम मिलाकर झारखंड की एकता, समरसता व विकास का संदेश दिया. डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि हम सब झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह रजत जयंती वर्ष हमारे लिए गौरव का अवसर है. तीन दिनों तक राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी. अगले एक वर्ष तक बोकारो के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लें.
जन सहभागिता से विकास की दिशा तय होगी
उपायुक्त ने लोगों से बोकारो के विकास के लिए सुझाव साझा करने की अपील की. डीसी ने कहा कि हम चाहते हैं कि बोकारो के लोग स्वयं बतायें कि वे जिला को कैसे और बेहतर देखना चाहते हैं. नागरिक सुझाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर सकते हैं, जिससे प्रशासन जनता की प्राथमिकताओं को समझकर योजनाओं में उन्हें शामिल कर सके. प्रतिभागियों को सोशल मीडिया हैंडल पर आयोजन की सेल्फी या वीडियो पोस्ट करने और #JharkhandAt25, #RunForJharkhand, #InfiniteOpportunities, #JharkhandSeJohar, #BokaroSeJohar टैग करने के लिए प्रेरित किया गया. पोस्ट करने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.
नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रथ ने बढ़ाया आकर्षण
कार्यक्रम में जिले की नुक्कड़ नाटक की टीम ने झारखंड की एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व विकास जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी. वहीं, जागरूकता रथ से लोगों को राज्य के रजत जयंती वर्ष से जुड़ी जानकारी दी गयी. विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.सभी वर्गों की रही सहभागिता
रन फॉर झारखंड में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता दिखी. प्रतिभागियों ने झंडा, बैनर व स्लोगन के माध्यम से एकता, विकास व अवसरों के अनंत द्वार… का संदेश दिया. रन फॉर झारखंड में शामिल प्रतिभागियों को उपायुक्त की ओर से सांकेतिक रूप से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.ये हुए शामिल
मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, बीडीओ चास डॉ प्रदीप कुमार, सीओ चास रामसेवक राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

