चास, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर की बैठक सोमवार को चास में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मंटू यादव ने की. श्री यादव ने सरकार के जून, जुलाई व अगस्त तीन महीने का राशन एक साथ देने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जून माह तक वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. हर राशन दुकान पर दो-दो कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी जायेगी. हर गोदाम पर पांच – पांच कार्यकर्ता तैनात रहेंगे, जो राशन की गाड़ी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को चेताया कि राशन की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
चोरी की शिकायत पार्टी कार्यालय व प्रशासन दें
उन्होंने सबको प्रशिक्षित किया कि यदि कोई दुकानदार राशन में कटौती करता है या अधिक दाम वसूलता है तो समझिए कि वह चोरी कर रहा है, अगर ऐसा हो रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत पार्टी कार्यालय व प्रशासन को दे. ऐसे दुकानदारों की दुकान बंद कराकर उन्हें पुलिस के हवाले करने तक की कार्रवाई कार्यकर्ता करेंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण प्रतिबद्धता जताई कि जनता का राशन लूटने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में चास, फुसरो नगर सहित सभी वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये थे मौजूद
बैठक में बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, मदन कुमार महतो, मिथुन मंडल, नेयर जमाल, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, दीपक महतो, जय कुमार पांडे, आलोक सिंह, चंदू सिंह मुंडा, महताब खान, राकेश सिन्हा, सदानंद गोप, रामदयाल सिंह, विक्की आनंद महतो, अयूब राजा, जलाल शाह, धर्मवीर गुप्ता, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है