बोकारो, इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) का 15वां द्विवार्षिक सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा के लिए स्वागत समिति की बैठक गुरुवार को सेक्टर नौ यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता स्वागत अध्यक्ष केएन सिंह ने की. यहां उल्लेखनीय है कि यूनियन का सम्मेलन 23-24 अगस्त को सेक्टर दो कला केंद्र में होगा. सम्मेलन की तैयारी के संबंध में स्वागत सचिव आरके गोराईं ने रिपोर्ट रखी.
यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व राज्यसभा सदस्य व एनजेसीएस सदस्य तपन सेन करेंगे. स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री व एनजेसीएस सदस्य ललित मोहन मिश्रा व झारखंड स्टेट कमेटी के महामंत्री विश्वजीत देव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि होंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि ट्रेड यूनियन आंदोलन आज सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.चार सालों से लटका है वेतन समझौता
श्री प्रसाद ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में वापस आने के बाद मोदी सरकार अपनी कॉरपोरेट परस्त नीति को लागू करने के लिए बेताब है. यह सरकार राजनीतिक रूप से ट्रेड यूनियन व ट्रेड यूनियन आंदोलन का विरोध करती है. इसी कारण सेल प्रबंधन बेखौफ हो मजदूरों के हक-अधिकार पर हमला कर रही है. बहुमत यूनियन की आड़ में एक आधा-अधूरा एमओयू किया और चार सालों से वेतन समझौता लटका है.मनमाने तरीके से एनजेसीएस समझौता का हो रहा उल्लंघन
श्री प्रसाद ने कहा कि वेतन समझौता प्रबंधन करना नहीं चाहती है. 39 माह का एरियर, जो मजदूरों का वैधानिक हक है, उसे भी देने से प्रबंधन साफ इंकार कर रही है. मनमानी तरीके से एनजेसीएस समझौता का उल्लंघन कर ग्रैच्युटी पर सिलिंग लगा कर मजदूरों का अपना कमाया पैसा को हड़प लिया है. सेल के मजदूरों का बोनस फाॅर्मूला भी बहुमत यूनियन के साथ मजदूर विरोधी फाॅर्मूला बना गया है.मजदूरों की मांग को ले सम्मेलन में निर्णायक आंदोलन पर होगा निर्णय
ठेका मजदूरों को ना तो न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है और न हीं तो वैधानिक सुविधा व भत्ता मिलता है. सभी सवालों पर सम्मेलन में चर्चा होगी. निर्णायक आंदोलन पर निर्णय होगा. बैठक में आरके गोरांई, आरएन सिंह, उमेश प्रसाद, देव कुमार, आरआर पन्ना, इश्तियाक अंसारी, अरविंद कुमार, अनंत प्रसाद, एसएन प्रसाद, आरबी सिन्हा, मनोज शंकर, जोसेफ मुंडा, शंकर पोद्दार, आरकेपी वर्मा, पवन कुमार, बीपी सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

