बोकारो, संयम, संतुलन, धैर्य व नियंत्रण को सफलता का पर्याय माना जाता है. इन गुणों पर विद्यार्थी अमल करें, तो जीवन में बेहतर मुकाम हासिल करना सरल हो सकता है. यह बातें चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहीं. गुरुवार को स्कूल में स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया. कक्षा सातवीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. दौड़ की शुरुआत प्राचार्य सूरज शर्मा ने झंडी दिखाकर की. प्राचार्य ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए खुद के मन पर संयम, संतुलन व नियंत्रण का तालमेल होना जरूरी है. दौड़ दो समूह में कराया गया. बालक वर्ग में रिषभ मिश्रा को पहला स्थान, वरुण सिंह को दूसरा स्थान व रौनक कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालिका वर्ग में रिशिका कुमारी को पहला स्थान व आराध्या अवनिश सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में 35 बालक व तीन बालिका ने रेस लगाई. छात्राओं में से एक डिस्कोलिफाई हो गयी. मौके पर हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी, हरिहर पांडे, संजीव सिंह, प्रांजल सैकिया, विशाल मौर्या, आदर्श आचार्य, रणविजय ओझा, नितेश पांडे, प्रवीण कुमार व ललिता उरांव ने भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

