कसमार, कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस वर्ष की थीम हमारा शौचालय, हमारा सम्मान के तहत लोगों को स्वच्छता के लिए प्रति प्रेरित किया गया. प्रखंड के हिसीम पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को शौचालय की उपलब्धता, साफ-सफाई और सतत उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया.
मुखिया बबीता देवी ने लाभुकों से कहा कि स्वच्छ शौचालय ना केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि गरिमापूर्ण जीवन का आधार भी है. दिल्ली गंझू ने कहा कि अभियान के दौरान विशेष रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, मरम्मत, देखभाल और सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा. समुदाय को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने शौचालयों को साफ-सुथरा रखें और आकर्षक तरीके से सजाएं.स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
इधर, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में भी छात्रों ने विश्व शौचालय दिवस पर रैली निकाली. बच्चों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को शौचालय का उपयोग करने, उसकी नियमित सफाई करने और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया. कार्यक्रम में शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

