बोकारो, बोकारो में गुरुवार को अक्षय नवमी मनाया गया. सिटी पार्क समेत विभिन्न सेक्टर में आंवला पेड़ के नीचे भक्ति, धर्म व दान का भाव देखा गया. लोगों ने आंवला पेड़ की पूजा कर प्रकृति संतुलन का संदेश दिया. लोगों ने पौधा संरक्षण का संकल्प लिया. पूजन के बाद लोगों ने सामूहिक भोजन किया. लोगों ने बताया कि आंवला के पेड़ के नीचे भोजन करना व भगवान विष्णु का स्मरण करना फलदाई माना जाता है. माना जाता है कि अक्षय नवमी से भगवान विष्णु के सानिध्य में ब्रह्मांड का संचालन होता है. इसी दिन से शादी-लगन की शुरुआत भी होती है. इधर, सेक्टर दो स्थित तिरुपति संस्था के आवासीय कार्यालय में आयोजन किया गया. संरक्षक सावित्री देवी ने कहा कि आंवला वृक्ष जो स्वयं भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. अक्षय नवमी एक व्रत नहीं, बल्कि यह धर्म – दान और ईश्वर भक्ति का उत्सव है जो जीवन में अस्थाई सुख व आध्यात्मिक संतुलन को प्रदान करता है. मौके पर मंजू देवी, रीना देवी, इंदू देवी, श्याम सिंह, रेनू मिश्रा, गीत तिवारी व अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

