13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, तीन दुकानों को नोटिस

Bokaro News : उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण किया और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की.

चास, जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखायी है. उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने गुरुवार को विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमेटी ने कसमार प्रखंड क्षेत्र के कई खाद दुकानों की जांच की. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता पायी गयी. गणेश बीज भंडार, न्यू कुशवाहा कृषि केंद्र कसमार एवं कृषि उपकार तीनों दुकानों में ज्यादा गड़बड़ी मिलने पर टीम ने उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

दुकानों में मूल्य तालिका नहीं, स्टॉक में मिली गड़बड़ी

कमेटी में शामिल जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों में खाद मूल्य तालिका (रेट लिस्ट) उपलब्ध नहीं थी . इसके अलावा दुकानों में उपलब्ध यूरिया एवं अन्य उर्वरकों का स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया. जांच में यह भी सामने आया कि पीओएस मशीन की आइडी में दर्ज स्टॉक और भौतिक स्टॉक में अंतर है, जो गंभीर लापरवाही है. जांच के दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि यदि भविष्य में कालाबाजारी में पकड़े गये तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दुकान को सील कर दिया जाएगा. कहा कि खाद वितरण में आधार आधारित बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य है, लेकिन कई दुकानों ने इस नियम की अनदेखी करते हुए बिना सत्यापन के ही खाद की बिक्री की. जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसानों के अधिकारों के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

सरकारी दर से अधिक दाम पर बेचने पर होगी कार्रवाई

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई खाद दुकानदार सरकारी दर से अधिक दाम पर उर्वरक बेचते हुए पकड़ा गया तो, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसानों से अपील की है कि खाद की खरीदारी के बाद दुकानदार से रसीद अवश्य लें. निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दुकानों की शिकायत संबंधित बीडीओ व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel