बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की बैठक की. डीसी ने जिला अंतर्गत संचालित अस्पतालों, विद्यालयों, अपार्टमेंट, मैरिज हाॅल, रेस्टूरेंट, कोचिंग सेंटर, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी (अग्नि सुरक्षा) का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने, नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कहीं. उन्होंने एक टीम गठित कर कुछ बड़े प्रतिष्ठानों का जांच करने को कहा. इस बाबत जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को संबंधित विभागों को पत्र जारी करने को कहा. इस क्रम में सिविल सर्जन कार्यालय को सभी अस्पतालों में, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सभी विद्यालयों में, अपर नगर आयुक्त कार्यालय चास एवं कार्यपालक अभियंता फुसरो को क्षेत्रा अंतर्गत अपार्टमेंट, मैरिज हाल, छोटे–बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में फायर सेफ्टी नियमों को अनुपालन सुनिश्चित करने एवं इसकी जांच-पड़ताल का निर्देश दिया. नगर निगम चास-नगर परिषद फुसरो को आमजनों के बीच इसे सुनिश्चित करने के लिए पोस्टर-इश्तेहार आदि लगाने को कहा. इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले संस्थानों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्देश दिया.
पीड़ितों के बीच आपदा राहत अनुदान भुगतान किए जाने का कार्य जिला स्तर पर जिला नजारत शाखा करें
बैठक में प्राकृतिक आपदा/स्थानीय आपदा से मृत/ प्रभावित व्यक्तियों को आपदा राहत अनुदान का अंचल कार्यालय द्वारा भुगतान किये जाने के कार्य को जिला स्तर पर जिला नजारत शाखा से किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं जिला अंतर्गत अवस्थित सभी प्रमुख औद्योगिक स्थानों को आन साइट प्लान व शेफ्टी ऑडिट कराये जाने का आदेश दिया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अरविंद कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
रोजगार सेवक ने लाभुक से अबुआ आवास के नाम पर ली राशि लौटायी
बोकारो, पिछले दिनों चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सूबेदार चौधरी नामक लाभुक ने अबुआ आवास स्वीकृति को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत के रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी पर 20 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया था. इस बाबत कई साक्ष्य भी डीसी के समक्ष प्रस्तुत किया था. जांच क्रम में मामला सही पाते हुए डीसी ने संबंधित रोजगार सेवक को घूस के एवज में ली गयी 20 हजार की राशि अविलंब वापस करने को कहा था. इसी मामले में राशि वापस मिलने के बाद मंगलवार को सुबेदार चौधरी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष पहुंचें और डीसी के प्रति आभार जताया. उधर, डीसी ने मामले में संबंधित रोजगार सेवक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि आमजनों को किसी भी स्तर पर परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

