10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोसा-आर की ओर से हायर पेंशन के मुद्दे पर अब तक किये गये प्रयासों से रूबरू हुए अधिकारी

Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड के गवर्निंग काउंसिल बैठक, कई मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा.

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड (बोसा-आर) के गवर्निंग काउंसिल की बैठक सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार चौबे ने की. संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. संगठन की ओर से हायर पेंशन के मुद्दे पर अब तक किये गये प्रयासों की जानकारी दी गयी. साथ ही, वर्तमान में लंबित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

संगठन का रजिस्ट्रेशन, कार्यालय स्थापना व अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाकी

बोसा-आर के उपाध्यक्ष एसएस सिन्हा ने संगठन के फंड को मजबूत करने के लिए अपनी ओर से आर्थिक मदद की. उपस्थित काउंसिल सदस्यों ने स्वयं भी हिस्सेदारी का वचन दिया. सदस्यों ने कहा कि संगठन का रजिस्ट्रेशन, कार्यालय स्थापना व अन्य महत्वपूर्ण कार्य अभी बाकी हैं.

नौ जनवरी 2026 को होगा संगठन का वार्षिक मिलन सह पिकनिक

निर्णय लिया गया कि नौ जनवरी 2026 को संगठन का वार्षिक मिलन सह पिकनिक का आयोजन होगा. इससे पहले इसको लेकर 21 दिसंबर 2025 को बैठक होगी. वहीं पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों और उनकी प्रगति पर चर्चा की गयी. निर्णय के अनुसार विजयादशमी व विकट मौसम के बावजूद दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर गांधी मार्च का सफलतापूर्वक आयोजन पर संतोष प्रकट किया गया. मौके पर पूर्व बोसा अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय, मुरारी प्रसाद, महामंत्री यूएस सिंह, कोषाध्यक्ष वीके सिहा, राजेश मोहन, सुबोध झा, रघुबर प्रसाद, जेएल चटराज, सदानंद महतो, सुरेश प्रसाद, यूसी कुंभकार, शिशिर झा, केआर रंजन, बीएनपी सिंह, जेके मल्लिक, एसबी सिंह, रमेश कुमार, मानिकचंद दास, प्रमोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, बी रजवार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel