चास, चास नगर निगम के वार्ड छह स्थित सोलागोडीह में लगभग 1400 फिट नाली निर्माण के लिए चार महीना पूर्व जमीन खोदी गयी है, लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. नाली एनएच 32 से सोलागोडीह गांव होते हुए लगभग आशा आइटीआइ मोड़ तक बननी है. अप्रैल में खुदाई की गयी, लेकिन अब तक ढलाई कार्य पूरा नहीं किया गया. स्थानीय निवासी प्रभात कुमार, पांडव कुमार, गंगाधर महतो, सुमित कुमार, पप्पू प्रजापति सहित अन्य लोगों ने कहा कि नाली निर्माण के लिए बने गड्ढे में लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. रात के अंधेरे में ज्यादा डर बना हुआ रहता है. कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
बारिश में गड्ढे में फंस रहीं गाड़ियां, दुर्घटना की आशंका
सोलागीडीह निवासी राजीव कुमार, गौतम कुमार, अनिमेष कुमार, दुलाल कुमार सहित अन्य ने कहा कि बारिश के बाद सड़क व गड्ढा में पानी भर जाता है. आवागमन करने वाले लोगों को गड्ढा का पता ही नहीं चलता है. कई बार बाइक चालक गाड़ी के साथ गड्ढे में घुस चुके हैं. वर्तमान में कार्य बंद है. कहा कि कुछ दिन पहले एक शादी समारोह था और बारिश होने की वजह से पूरी सड़क पर जलजमाव हो गया था. पानी की वजह से पार्टी में आनेवाले चार पहिया चालकों को गड्ढा का पता नहीं चला और दर्जनों वाहन नाली में घुस गये व घंटों तक जाम लगा रहा. हमलोगों ने भारी मशक्कत के बाद गाड़ियों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. कई लोगों की गाड़ी भी खराब हो गयी थी. कहा कि नगर निगम प्रशासन नाली निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराए ताकि कोई भविष्य में बड़ी दुर्घटना ना हो. अगर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
जल्द निर्माण होगा पूरा : अपर नगर आयुक्त
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को नाली निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा. समय पर कार्य नहीं करने पर संबंधित एजेंसी और पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. स्थानीय लोग हर समस्या की जानकारी सीधे निगम को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

