बोकारो, अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) परिसर चास में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक प्रत्यूष शेखर ने बताया कि निजी क्षेत्र के कुल 11 प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इस दौरान मेला में 82 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया और 200 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया. रोजगार मेला में सिविल वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कलेक्शन स्टाफ, बीमा साथी, इंश्योरेंस एडवाइजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हॉबिंग ऑपरेटर, बोरिंग ऑपरेटर, ग्राइंडर ऑपरेटर, लेथ मशीन ऑपरेटर, मशीन असेंबली स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, अप्रेंटिस ट्रेनी, प्रोडक्शन ट्रेनी, वर्कशॉप सुपरवाइजर, मोबाइल असेंबली लाइन स्टाफ, टेक्नीशियन, डेंटर-पेंटर, वॉशरमैन, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर एडवाइजर, टेलीकॉलर, सीआरओ, डायग्नोस्टिक एक्सपर्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑपरेटर और अन्य कई पद शामिल था. वहीं, रोजगार मेला में एलएनटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड, एलआइसी ऑफ इंडिया, एस आइएएस, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट, एसोसिएट प्लेट एंड वेसल प्राइवेट लिमिटेड, मैनपावरग्रुप सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, नीड्स मैनपावर सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, होंडा सहित कई कंपनियां पहुंचे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

