संतोष कुमार, चास, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर चास नगर निगम की ओर से पिछड़े वर्गों की पात्रता निर्धारण के लिए चास नगर निगम के वार्ड संख्या 01 से 35 में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया गया. इसके आधार पर तैयार प्रपत्र- 01 में डाटा इंट्री की गयी. जारी मतदाता सूची में दर्ज नामों के साथ सर्वे में उपलब्ध नामों की मैपिंग की गयी. मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन नगर निगम चास के सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया गया था. विभिन्न मतदाताओं ने अपना-अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सुधार कराया. निगम कार्यालय के पत्रांक 298 के अनुश्रवण समिति से अनुमोदन के लिए तिथि निर्धारित के आधार पर सत्यापन किया गया है. चास नगर निगम क्षेत्र में लगभग 36 हजार हाउस होल्ड है. इसमें कुल मतदाताओं की संख्य 1,61,700 है, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग की संख्या 54,249 के साथ 33.55 प्रतिशत व पिछड़ा वर्ग की संख्या 33,446 के साथ 20.68 प्रतिशत है. इस प्रकार सर्वेक्षण के बाद चास नगर निगम में दोनों पिछड़ा वर्ग को मिलाकर कुल 54. 23 प्रतिशत जनसंख्या है.
हाइकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने का दिया है निर्देश, चौक-चौराहों पर चर्चा
हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को जल्द से जल्द चुनाव कराने का दिशा-निर्देश दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने कोर्ट से चुनाव कराने के लिए चार माह का समय मांगा था. 2020 से निगम क्षेत्र के लोग चुनाव होने की आस लगाये बैठे हैं. चुनाव नहीं होने से फंड के अभाव से कई विकास कार्य रूका हुआ है. निगम क्षेत्र में सर्वे कार्य (ट्रिपल टेस्ट) पूर्ण होने के बाद शहर में चुनावी चर्चा भी तेज हो गयी है. संभावित प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है. आरक्षण तय होने के बाद चास नगर निगम में चुनाव की सरगर्मी तेज हो जायेगी.
मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य जारी
चास प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. मार्च अंतिम सप्ताह तक मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है. इसके बाद मतदाता अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि चास नगर निगम ने निकाय चुनाव में आरक्षण के लेकर ट्रिपल टेस्ट सर्वे कार्य को पूर्ण कर लिया है. सर्वे की रिपोर्ट जिले को सौंप दी गयी है और जिला से विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है. मतदाता सूची का विखंडीकरण वार्ड के आधार पर किया जा रहा है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

