23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चास नगर निगम के 30 हजार लोगों को मिलेगा नि:शुल्क वाटर कनेक्शन

Bokaro News : प्रचार-प्रसार व कैंप के माध्यम से लोगों को कनेक्शन लेने की जानकारी दी जा रही है, अभी तक 12500 लोगों ने लिया मीटर युक्त कनेक्शन.

संतोष कुमार, चास, चास नगर निगम क्षेत्र के हर गली-मुहल्ले में रहने वाले लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन लगातार काम कर रहा है. अब निगम के विभिन्न वार्ड में 30 हजार लोगों को नि:शुल्क मीटर युक्त पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. प्रचार-प्रसार और कैंप के माध्यम से लोगों को कनेक्शन लेने की जानकारी दी जा रही है. कनेक्शन का कार्य जारी है. अब तक 12500 उपभोक्ता कनेक्शन ले चुके हैं. कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रति माह 5000 लीटर मुफ्त पानी मिलेगा. मीटर कनेक्शन लेने वाले पुराने उपभोक्ता को भी महीने का पांच हजार लीटर मुफ्त पानी मिलेगा. 30 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन कराने का कार्य को पूरा करने में निगम के संबंधित पदाधिकारी और कर्मी लगे हुए हैं. चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने जुडको और जुस्को के पदाधिकारियों को पाइपलाइन विस्तार सहित अन्य कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बता दें कि चास जलापूर्ति योजना फेज एक में 5460 लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया था.

चास शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो का ट्रायल जारी

चास नगर निगम के शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज दो के तहत इंटेकवेल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जलापूर्ति पाइप लाइन का ट्रायल किया जा रहा है. लोगों को बहुत जल्द फेज दो से अब शुद्ध पेयजल मिलेगा. ट्रायल के बाद पाइपलाइन के माध्यम से नगर निगम के उपभोक्ताओं को नियमित जलापूर्ति की जायेगी. वर्तमान में ट्रायल की जा रही जलापूर्ति का पानी पीने योग्य नहीं है. उक्त पानी का उपयोग केवल साफ सफाई में किया जा सकता है. ट्रायल का कार्य पूर्ण होने के बाद पीने योग्य पानी की आपूर्ति की सूचना निगम प्रशासन की ओर से दी जायेगी. जलापूर्ति योजना फेज एक में पांच टंकी से पानी सप्लाई किया जाता था. फेज दो में नये छह जल मीनार का निर्माण किया गया है. इसके बाद निगम के क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत हद तक सामान्य हो जायेगी. वहीं चास शहरी जलापूर्ति योजना फेज तीन का डीपीआर तैयार हो गया है, जिसमें 189 किलोमीटर जलापूर्ति का पाइपलाइन बिछाया जायेगा.

चास का भू-जल स्तर हाेगा सामान्य

चास नगर निगम के पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति का पाइपलाइन विस्तार होने के बाद लोगों को जलापूर्ति से पर्याप्त मात्रा में सप्लाई पानी मिलना शुरू हो जायेगा. इसके बाद लोग बोरिंग के पानी पर निर्भर नहीं रहेंगे. बहुत हद तक निगम क्षेत्र में बोरिंग होना भी बंद हो जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि धीरे-धीरे चास का भू-जल स्तर भी सामान्य हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel