14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिले में 2625 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

Bokaro News : ग्रामीण विकास विभाग ने लाभुकों के बीच किया स्वीकृति पत्र का वितरण, लाभुकों ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

बोकारो, झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बुधवार को अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित हुआ. कुल 2625 लाभुकों ने गृह प्रवेश किया. इनमें से 2371 अबुआ आवास, 165 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन के तहत 06 व अंबेडकर आवास योजना के तहत 83 आवास में गृह प्रवेश किया गया. इस दौरान 2405 स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.

245 जगहों पर हुई संकल्प सभा, 5642 लोगों ने लिया हिस्सा

जिले के हर पंचायत में लगभग 245 जगहों पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. आयोजन में 5642 लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने संकल्प लिया कि विभिन्न योजना के तहत मिल रहे आवास का निर्माण जल्द पूरा किया जायेगा. ऐसा करने के लिए अन्य को भी प्रेरित किया जायेगा. लाभुकों ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि-जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ. उन्होंने योजनाओं की पारदर्शिता व त्वरित क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. प्रतिनिधियों ने कहा कि आवास योजना ग्रामीण परिवारों के जीवन में स्थायित्व व सम्मान ला रही हैं.

नारायणपुर पंचायत में आठ लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

पिंड्राजोरा, नारायणपुर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में आठ लाभुकों को उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार व प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार ने लाभुकों आवास का उद्घाटन कर गृह प्रवेश कराया. छऊ कार्यक्रम व गाजे बाजे के साथ पांडव बाउरी, रमेश बाउरी, पांडव मंडल, बालिका देवी, प्रयाग चंद्र बाउरी, ठंडी देवी, शिबी देवी सहित अन्य लाभुकों ने गृह प्रवेश किया. लाभुकों व पंचायत की मुखिया रूपाली देवी ने डीडीसी, बीडीओ, कृषि विभाग विधायक प्रतिनिधि संजय लाल महतो, पंचायत सचिव संतोष कुमार नायक का स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुखिया राकेश बाउरी, उप मुखिया अन्नपूर्णा देवी, जितेंद्र त्रिवेदी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel