बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन जश्ने आजादी की तैयारी में जुटा है. प्रबंधन की ओर से आयोजन की सफलता को लेकर कई कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी नियमित बैठक हो रही है. बीएसएल का स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य रूप से मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार में होगा. स्टेडियम के आस-पास के पेड़ों की छंटाई की जा रही है. रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है. साफ-सफाई की जा रही है. स्वतंत्रता दिवस पर लगभग 200 बीएसएल कर्मियों को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड मिलेगा. सिक्योरिटी के 20 सहित खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम रोशन करने वाले 50 खिलाड़ी सम्मानित भी होंगे. सीआइएसएफ बोकारो के लगभग 20 जवान को सम्मानित किया जायेगा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे निदेशक प्रभारी बीके तिवारी
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी स्टेडियम में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. उसके बाद राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि का संबोधन, परेड विसर्जन, सीआइएसएफ की प्रस्तुति, पुरस्कार वितरण, स्मृति चिन्ह वितरण आदि का कार्यक्रम होगा. इसके बाद बोकारो गीत की प्रस्तुति होगी. आयोजन को लेकर स्टेडियम में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

