आनंद मोहन : बोकारो विधायक और कांग्रेस नेता श्वेता सिंह (Bokaro MLA PAN Card Issue) सवालों के घेरे में हैं. उनके नाम पर दो पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) कार्ड हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों ही पैन कार्ड (C92A और C1SE) में पिता का नाम अलग-अलग दिया हुआ है. इनमें से एक पैन कार्ड रामगढ़ और दूसरा गुरुग्राम से बना है. गुरुग्राम से बने पैन कार्ड में श्वेता के पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा है. जबकि 2010 में रामगढ़ से बने पैन कार्ड में उनके पिता का नाम संग्राम सिंह दर्ज है. अब गौर करने वाली बात है कि अपने चुनावी हलफनामे में विधायक ने पति के कॉलम के नाम के सामने संग्राम सिंह लिखा है. लेकिन चुनावी शपथ पत्र में दिया गया उनका पैन कार्ड रामगढ़ से बना है, जिसमें उनके पिता का नाम वही है, जो पति का नाम है.
दोनों पैन कार्ड में एक जन्म तिथि
बता दें कि बोकारो विधायक के दोनों ही पैन कार्ड में जन्म तिथि 19-06-1984 अंकित है. जबकि दोनों में नाम अलग-अलग तरह से लिखा है. एक पैन कार्ड पर नाम SHWETA SINGH लिखा है. वहीं, दूसरे कार्ड पर नाम के स्थान पर SHWETTAA SINGH लिखा है. मालूम हो कि आयकर अधिनियम के तहत पैन कार्ड में पति का नाम दर्ज करने का प्रावधान नहीं है. पैन कार्ड में हमेशा धारक को अपने पिता का नाम लिखना होता है. पैन कार्ड बनवाने से पहले भरे जानेवाले फॉर्म में भी कहीं भी पति के नाम का कॉलम नहीं होता है. ऐसे में बोकारो विधायक के दो पैन कार्ड वाला मामला कई सवाल खड़े कर रहा है.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्वेता सिंह के पति ने क्या कहा
मामले के संबंध में बताया गया कि विधायक श्वेता सिंह बीमार हैं, उनका इलाज बेंगलुरू में चल रहा है. ऐसे में उनके पति ने इस मामले में श्वेता का पक्ष रखा. शुक्रवार को उनके पति संग्राम सिंह ने कहा कि विधायक के नाम से एक ही पैन कार्ड है. इसमें गलती से पिता की जगह पति का नाम लिखा गया है. पहले पैन कार्ड में पति का नाम लिखने का प्रावधान था. इसे जल्द ही सुधार लिया जायेगा. संग्राम सिंह ने बताया कि विधायक के पिता का नाम दिनेश सिंह है. संग्राम सिंह ने कहा कि विधायक के दूसरा कोई पैन कार्ड का इस्तेमाल कहीं नहीं हुआ है. हर जगह झारखंड के पैन का ही इस्तेमाल होता है.
इसे भी पढ़ें
Giridih News: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत