Bokaro News : भाजपा की ओर से रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बरमसिया के दुबेकाटा मोड़ से लेकर बोरियाडीह मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में कार्यक्रम के प्रभारी सह प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं शामिल हुए. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री बाउरी ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75वें साल से तिरंगा यात्रा एवं हर घर में तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के अमर शहीदों को नमन कर रहे हैं. देश के तीनों सेनाओं ने जो ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत एवं पराक्रम दिखाया है, उसका पूरे देश में तिरंगा यात्रा के माध्यम से जश्न मना रहे हैं. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराईं, भाजपा के वरीय नेता विभाष महतो, राजकपूर सिंह चौधरी, सुभाष महतो, अचिंत चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

