23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं पर हो रहा अत्याचार, आंख बंद किये हुए है हेमंत सरकार, बोकारो में बोले बीजेपी नेता अमर बाउरी

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेताओं ने बुधवार को बोकारो के उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

बोकारो : बीजेपी, बोकारो जिला ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी व मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. प्रदर्शन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी ने की.

आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर करा रहे घुसपैठियों से शादी

प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से राज्य में भ्रष्टाचार, बलात्कार, अपहरण, यौन शोषण, महिला उत्पीड़न के मामले चरम पर है. यह सभी हेमंत है तो हिम्मत नारा का उदाहरण उदाहरण पेश करने वाली घटनाएं हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, लेकिन हेमंत सरकार आंख बंद किये हुए है. आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर घुसपैठियें शादी कर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन हड़पा जा रही है. धर्म परिवर्तन का यह एक माध्यम बन चुका है. आदिवासी बहुल इलाकों में घुसपैठियों की पैठ बन चुकी है और मुख्यमंत्री को यह नजर नहीं आ रहा है.


महिला उत्पीड़न मामले में हेमंत सरकार बना रही है रिकॉर्ड : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने कहा कि जबसे झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, पूरा राज्य बदहाल स्थिति में है. लूट, हत्या, बलात्कार महिला उत्पीड़न के मामले में रिकॉर्ड स्थापित हो रहा है. आदिवासी समुदाय, एससी-एसटी व महिला अत्याचार संबंधित मामले हर दिन सुर्खियां बटोर रही है. अपराधियों को पकड़ने में पुलिस-प्रशासन विफल है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. श्री बाउरी ने कहा कि सेविका, सहायिका व सहिया दीदीयों के दर्द को अपना बताने वाले हेमंत सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया. महिलाओं के नाम पर एक रुपये की रजिस्ट्री बंद करा दी गयी है. पांच हजार से अधिक बलात्कार की घटना हेमंत सरकार के शासन में घट चुकी है.

महिला अत्याचार मामले में सरकार मौन : बिरंची

विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार मौन है, यह दुर्भाग्य है. एक तरफ सरकार महिलाओं को लुभाने के लिए झूठी योजनाओं का पिटारा खोल रही, ताकि चुनाव में महिलाओं का वोट मिल सके. वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए है. श्री नारायण ने कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. हर वर्ग राज्य सरकार के नीतियों से उब चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की महिलाएं इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

सरकार महिलाओं को योजना का प्रलोभन देकर ठग रही है

कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश मंत्री रमा सिन्हा ने कहा कि चुनाव की सुगबुगाहट होने के साथ ही सरकार महिलाओं को ठगने-छलने की योजना बना ली है. अगर सीता सोरेन को इन्होंने मान सम्मान दिया होता, तो वो कभी भाजपा का दामन नहीं थामती. यह सरकार महिला विरोधी है.

Also Read : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में पहुंची विधायक कल्पना सोरेन, सेविकाओं के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

ये सभी हुए शामिल

प्रदर्शन में योगेश्वर महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, आरती राणा, श्यामलिका दुबे, प्रदेश मंत्री अर्चना सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र राय, बबीता देवी, प्रीति गुप्ता, सरिता बरनवाल, भारती देवी, राधा देवी, दयावंती शर्मा, अंजू देवी, वीणा देवी, टीना सिंह, चंदन दे, सीमा देवी, ललिता राय सोनमती देवी, परिंदा सिंह, सरोजनी दुबे, अनीता देवी, रीना सिंह, सीमा सिंह, पुष्पा मंडल, सुधा सिंह, रीता देवी, अलका देवी, पुनीता प्रजापति, मीना देवी व अन्य शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें