ललपनिया, बीडीओ रोड में पशुपालन विभाग कार्यालय के पास सोमवार को ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. बाइक चालक गोमिया प्रखंड के खम्हरा गांव निवासी राजकुमार राम (43 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया. आइइएल थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

