गांधीनगर, भारत सरकार के किक बॉक्सिंग खेलो इंडिया अस्मिता वीमेंस लीग में बेरमो की छात्राओं 18 मेडल जीते. नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर धनबाद में 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में बेरमो के 22 छात्राओं ने भाग लिया और पांच गोल्ड, चार सिल्वर और नौ कांस्य मेडल जीते. मेडल जीतने वाली छात्राओं में रेशमी कुमारी, दीप्त कृति कुमारी, तम्मना कुमारी, पीहू कुमारी सिंह, ईसा कुमारी, शगुन कुमारी, अदिति गोहिल, निराली कुमारी, सारिया फिरदौस, सुनीता कुमारी, श्रुति कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनिधि कुमारी, प्रिया टुडू, जीविका कुमारी, जूही कुमारी, प्राची कुमारी, खुशबू दत्ता आदि शामिल हैं. झारखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार एवं मार्शल आर्ट्स सितोरयु कराटे चीफ बोकारो किक बॉक्सिंग के सचिव उमेश नायडू ने इन्हें प्रमाण पत्र दिया. बेरमो की 10 छात्राओं का चयन ईस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है.
घटियारी की तन्नू ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
चंद्रपुरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घटियारी की छात्रा तन्नू कुमारी ने खेलो झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के कुश्ती अंडर 17 के बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. घटियारी निवासी मनोज महतो की पुत्री तन्नू ने जिला व प्रमंडल स्तरीय मैचों में भी बेहतर प्रदर्शन किया था. उसकी सफलता पर परिजनों व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

