Bokaro News : सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने रविवार को अध्यक्ष शंभु कुमार के नेतृत्व में नगर सेवा भवन के समीप आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. शंभु कुमार ने कहा : धर्म, जात, भाषा या क्षेत्र के नाम पर आतंकी हमला निंदनीय है. आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों को बर्बरतापूर्ण तरीके से मारा. उन्होंने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की जरूरत है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष सच्चू रजवार, दिलीप कुमार, आनंद रजक, सोनाराम उरांव, प्रेमनाथ राम, लीलु सोरेन, अनिल पासवान, पतरस, विजय राम, सिकंदर टोप्पों, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, सुमन पासवान, रामराय सोरेन, सिकंदर कुमार सत्यार्थी, केके दास, सीकेएस मुंडा, ओलीवर सुरीन, लक्ष्मण छोरा, अजीत कुमार, संजय प्रभाकर, राजकुमार भारती, मंतोष पासवान, सिद्धार्थ पासवान, राजीव तमुड़िया व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है