बोकारो थर्मल/तेनुघाट, अंबेडकर-बुद्धा सोसाइटी ऑफ इंडिया और विभिन्न बहुजन संगठनों की ओर से सोमवार को बोकारो थर्मल में रैली निकाली गयी. इसमें सैकड़ों लोग हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुए और नारेबाजी की. संगठन के पदाधिकारियों ने छह सूत्री मांग पत्र के बारे में लोगों को जानकारी दी. बाद में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की करते हुए उस वकील के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. हरियाणा के आइपीएस अधिकारी के साथ हुई जातिगत प्रताड़ना की घटना की जवाबदेही हरियाणा के डीजीपी पर तय करने व कानूनी कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामले में दोषियों पर कार्रवाई व मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गयी.
सोनम वांगचुक को बिना शर्त रिहा करने की मांग
बाबा आंबेडकर के खिलाफ बयान देने वाले ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा व आनंद स्वरूप महाराज पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, सोनम वांगचुक को बिना शर्त रिहा करने व लद्दाख को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा देने, दलितों के संवैधानिक आरक्षण पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग भी की गयी. मौके पर छोटन राम, अजय रविदास, कौलेश्वर बौद्ध, बाली रजवार, चंदर सिंह, बालगोविंद मंडल, रामप्रसाद राम, विजय राम, मालती देवी, राधा देवी, तेतरी देवी, महेंद्र रविदास, मुकेश घांसी, सीता देवी, गीता देवी, हरदीप राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

