Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना पिट ऑफिस के समक्ष कर्मियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए एक घंटे तक काम काज ठप रखा. नेतृत्व कर रहे जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव संतोष कुमार ने कहा के पूरा एक्सकैवेशन परिसर के अलावा पिट ऑफिस एवं कैंटीन आने जाने वाले मार्ग कीचड़मय हो गया है. कामगार काम नहीं कर पा रहे हैं, फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. प्रबंधन को कई बार इसकी सूचना दी गयी, परंतु किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है. रात-रात भर बिजली नहीं रह रही है. दिन में भी खराबी की बात कह कर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है, जिससे परेशानी बढ़ गयी है. कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कामगार चरणबद्ध आंदोलन किया जायेाग. करेंगे. समर्थन में पहुंचे राकोमयू के शिवनारायण गोप एवं बीएमएस के सुभाष राम ने कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं परिसर के रख रखाव में प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए खर्च होते हैं, परंतु स्थिति जस की तस है. मौके पर अहमद हुसैन, शिबू डे, देव कुमार चौहान, प्रेम कुमार, सनाउल्लाह, राजेंद्र राम, बलदेव ठाकुर, रोहित कुमार, राजन चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, अविनाश मांझी, प्रगति प्रताप सिंह, विनय कुमार, रणवीर सिंह, विशाल कुमार,एनके कोल, कृष्णा सिंह, आसिफ इकबाल, सुधीर सिंह, रेखा देवी, अर्पिता देवी, ताजिया देवी, दीपक कुमार, साधन मजूमदार ,नरेश मंडल, पूरन मल्लाह, मयूर सहित कई कामगार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

