Bokaro News : बोकारो. सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्लब मोड़ के समीप मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात दो वाहनों में टक्कर हो गयी. घटना में कार (जेएच09बीइ 5774) सवार अधिवक्ता उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे. सूचना पाकर थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचीं. टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन (JH09AH 8248) को चालक सहित थाना लेकर आ गयी, जबकि कार सवार अधिवक्ता परिवार के साथ घर चले गये. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कार से परिवार के साथ सेक्टर 6 से क्लब मोड़ के समीप पत्थरकट्टा के रास्ते की ओर मुड़े थे. ठीक इस वक्त पीछे से आ रही पिकअप वैन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस क्रम में पिकअप पलट गई. घटना को देखकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये. वाहन को खड़ा किया. कार सवार अधिवक्ता और परिवार की जानकारी ली. कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये थे. पिकअप वाहन के चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अधिवक्ता ने प्राथमिक की दर्ज नहीं करायी है. पिक अप लाइन को सेक्टर 6 थाना में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

