13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड में अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं बोकारो के विनय प्रताप सिंह, पिता से ऐसे मिली एक्टिंग की प्रेरणा

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 2013 से 2016 तक नाट्य निर्देशक जगदीश चंद्र दुबे, कर्णलाल शर्मा और सुधीर रजवार के निर्देशन में कई बांग्ला नाटकों में काम किया. उसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया. ये दो और नई फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म अजब इश्क एवं भोजपुरी फिल्म आंचल में इन्हें काम मिला है.

पिंड्राजोरा (बोकारो) ब्रह्मदेव दुबे. बांग्ला जात्रा से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले चास प्रखंड के सुदूरवर्ती चाकुलिया गांव के मूर्तिटांड़ निवासी विनय प्रताप सिंह अब बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. खास बात तो यह भी है कि वह तीन भाषाओं (हिंदी, बांग्ला व भोजपुरी) की फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉलीबुड की दो फिल्मों ‘इश्क सिर्फ तुमसे’ तथा ‘दगाबाज बालम’ में इन्हें मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिल चुका है. विनय ने बताया कि अपने पिता से प्रेरित होकर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. बताया कि उनके पिता एवं चाचा रामनवमी के अवसर पर गांव में प्रत्येक वर्ष होने वाले बांग्ला नाटक में अभिनय करते थे. चाकुलिया गांव के बजरंग अपेरा द्वारा यह बांग्ला जात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता था. पिता बांग्ला नाटक में मुख्य किरदार निभाते थे और घर आकर वह अपने पिता की तरह अभिनय का अभ्यास किया करते थे. धीरे धीरे अभिनय के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ती गई.

पिता से प्रेरित होकर अभिनय को बनाया अपना लक्ष्य

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 2013 से लेकर 2016 तक नाट्य निर्देशक जगदीश चंद्र दुबे, कर्णलाल शर्मा और सुधीर रजवार के निर्देशन में कई बांग्ला नाटकों में काम किया. उसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख कर दिया, जहां कुछ प्रयासों के बाद नवनीत प्रोडक्शन की एस कश्यप निर्देशित लघु फ़िल्म एसिड, लावारिस लाश, बेरोजगारी एवं वेब सीरीज साइको किलर में अभिनय का मौका. इनके काम को सराहना मिलने के बाद 2017 में बॉलीवुड में इश्क सिर्फ तुमसे व दगाबाज बालम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. दोनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच इन्हें भोजपुरी फिल्म ‘पावर ऑफ किन्नर’ में भी मुख्य भूमिका मिली. इससे पहले ‘माई और ममता’ तथा ‘हमदर्द’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी इन्हें काम करने का मौका मिला था, लेकिन सर्वप्रथम बांग्ला नाटक में काम करने के बाद ही भोजपुरी एवं बॉलीवुड तक पहुंचने के कारण अपने पिता व परिवार सहित पूरे चाकुलिया के ग्रामीणों को विशेष श्रेय देते हैं. विनय के पिता इंद्रजीत सिंह ने बताया गया कि गांव में रामनवमी के अवसर पर होने वाले बांग्ला नाटक यात्रा में मुख्य किरदार भूमिका का रोल अदा करता था. लेकिन मेरे पुत्र द्वारा बांग्ला, हिंदी तथा भोजपुरी फिल्म में रोल अदा कर उनके सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि जिस पुत्र से पिता की पहचान होती है, वह पिता अपने निश्चय ही गौरवान्वित होता है.

Also Read: धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में अब इंटरपोल व एफबीआई की लेगी मदद, हाईकोर्ट में बोली सीबीआई

दो नई फिल्मों में काम करेंगे विनय

विनय प्रताप दो और नई फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म अजब इश्क तथा भोजपुरी फिल्म आंचल में इन्हें काम मिला है. विनय ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म अजब इश्क फ़िल्म तथा आंचल दोनों की शूटिंग मार्च तथा अप्रैल माह से शुरू होगी. विनय बोकारो में पारा लीगल वोलेंटियर के रूप में भी कार्यरत हैं.

Also Read: SKMU दीक्षांत समारोह: टॉपर्स को गोल्ड मेडल व शोधार्थियों को उपाधियां देकर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel