बोकारो इस्पात संयंत्र कार्यस्थल में सुरक्षा मानक व नियम अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. संयंत्र में सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को पुख्ता बनाया जा रहा है. शीर्ष प्रबंधन बारीकी से सुरक्षा पहलु की समीक्षा कर रही है. पीपीई किट के अनिवार्य इस्तेमाल व कर्मियों के सुरक्षा प्रशिक्षण पर फोकस हो रहा है. विभिन्न शॉप्स में सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश, एसओपी पोस्टर-बैनर से प्रदर्शित हो रहा है. सुरक्षा के प्रति जीरो टॉलरेंस के अभियान के तहत संयंत्र परिसर के अंदर सड़क सुरक्षा के प्रति कर्मियों को जागरूक करने व रोको- टोको गतिविधि का आयोजन हो रहा है. शनिवार को एसएमएस-02 व सीसीएस विभाग में सीजीएम डीके सक्सेना की अगुवाई में विभागीय सुरक्षा टीम ने कर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति अवगत कराया. कर्मियों ने अभियान को सफल बनाने व सुरक्षा संदेश दूसरों तक भी पहुंचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

