बोकारो थर्मल, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरुखुटृा गांव में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गये 22 वर्षीय अब्दुल कलाम के परिजनों से मिलने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बुधवार को पेंक पहुंचे. मृतक की मां रेहाना खातून व चाचा कलीमुद्दीन अंसारी से घटना की जानकारी ली. मंत्री से मृतक की मां ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. मंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जायेगी. मामले पर सरकार गंभीर है. सरकार बतौर मुआवजा अलग से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपया दे रही है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से भी एक लाख रुपया मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा और जरूरी मदद की जायेगी. मृतक के परिवार को सिद्दिकी समुदाय की ओर से भी 51 हजार रुपये की मदद दी गयी. इससे पहले घटना की जांच के लिए बुधवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम व गणेश सोलानमन पहुंचे. उनके साथ आयोग के बरकत अली, एकरामुल हसन आलम, खुर्शीद आलम, सदर कुतुबुद्दीन अंसारी, अजीज अंसारी, जफर अंसारी, शहबान अंसारी, अफजल अनीश सहित बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वीएन सिंह भी थे. टीम के साथ उपाध्यक्ष मृतक के घर गये और उसके चाचा व मां आदि से मिल कर जानकारी ली. अनुमंडल प्रशासन व पुलिस से अब तक की कार्रवाई के बारे में जाना. उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. राज्य में इस प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डीसी और एसपी के साथ की बैठक, अब तक की कार्रवाई पर जताया संतोष
बोकारो. आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्यों ने बोकारो परिसदन में डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, संबंधित बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी आदि के साथ भी बैठक की. मॉब लिंचिंग मामले में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. वायरल वीडियो के माध्यम से और तीन लोगों को चिह्नित किया गया है और इनकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है. आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्यों ने कार्रवाई पर संतोष जताया. उपाध्यक्ष ने मृतक के परिजन (मां) को प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि भुगतान के दिशा में पहल करने और मामले की सुनवाई को लेकर मुफ्त न्यायिक सहायता परिजन को मुहैया कराने को कहा है. साथ ही नोडल पदाधिकारी को नियमित गांव में बैठक करने की बात कही. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.इधर, बैठक के बाद बोकारो परिसदन में उपाध्यक्ष व सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार व आयोग मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर संवेदनशील है. इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. मामले में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है