गोमिया प्रखंड के श्रमिक मित्र मनोज सिंह के खिलाफ श्रमिक मित्र के पद पर बहाली कराने के नाम पर 35 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में ललपनिया पंचायत के अईयर निवासी सुगन साव ने शिकायत करते हुए गोमिया बीडीओ के नाम आवेदन देकर पैसे वापसी कराने व न्याय की गुहार लगायी है.
की गयी थी 70 हजार रुपये की मांग
आवेदन में कहा कि वर्ष 2016 में मजदूर कार्ड बनवाने के दौरान मनोज सिंह से परिचय हुआ था. उन्होंने एक श्रमिक मित्र का पद रिक्त होने व इस पर उनकी पुत्री सरिता कुमारी की बहाली कराने की बात कही. इसके लिए 70 हजार रुपये की मांग की गयी. 35 हजार काम होने के पहले और 35 हजार काम होने के बाद देने की बात कही. 28 मई 2019 को उन्होंने पड़ोसी से पांच प्रतिशत की दर पर कर्ज लेकर 35 हजार रुपये मनोज सिंह को दिये. इसके बाद वह कभी लॉक डाउन, कभी पंचायत चुनाव, कभी आचार संहिता और अन्य बहाना बना कर टालते रहे. पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. इस बाबत मनोज सिंह ने बताया कि जिस लेबर अफसर को पैसा दिया गया था, उनकी मौत हो गयी है और नियुक्ति प्रक्रिया न्यायालय में चली गयी थी. सुगन साव को जनवरी में पैसा लौटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

