कथारा, डीएवी स्कूल कथारा में शिक्षकों के लिए आयाेजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन सोमवार को हुआ. कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अलग-अलग विषयों पर अपने अनुभवों को साझा किये. साथ ही कला विभाग के सदस्यों ने कार्यशाला में बनाये गये चित्रों का प्रदर्शन किया.
शिक्षक वंदनीय हैं और रहेंगे
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल स्वांग-गोविंदपुर फेज टू के पीओ एके तिवारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन शिक्षकों के शिक्षा रूपी हथियार को धार देता है. शिक्षक वंदनीय हैं और रहेंगे. मौके पर डीएवी कथारा के प्राचार्य डॉ जीएन खान, स्वांग की प्राचार्या डोलन चंपा बनर्जी, तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा, ललपनिया के प्राचार्य तापस बनर्जी, ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता, भंडारीदह के प्राचार्य रितेश कुमार सिंह, दुगदा के प्राचार्य पीके पॉल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

