बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को फिट इंडिया, स्वच्छता फ्रीडम अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. नारे लगा कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. प्राचार्य धनंजय कुमार के नेतृत्व में स्कूल परिसर से निकली यह रैली झारखंड चौक, थाना चौक, जुबली पार्क, बी प्लांट चौराहा, एडीएम भवन, हॉस्पिटल मोड़ और डिग्री कॉलेज होते हुए वापस स्कूल पहुंची. रैली में शिक्षक रमेश कुमार, सुकेश प्रजापति आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

