22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मनरेगा में काम तो बहुत हुए, लेकिन पूरे हुए कम

Bokaro News : वित्तीय वर्ष 2025-26 का कार्य पूर्ण दर है मात्र 4.55 प्रतिशत

Bokaro News : सीपी सिंह, बोकारो. मनरेगा यानी ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को पहुंचाना है. मनरेगा के तहत जिले में योजना तो बहुत आ रही हैं, लेकिन काम पूरा बहुत कम हो रहा है. मनरेगा में कार्य योजना की सुस्त रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में महज 4.55 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुए हैं. यह सिर्फ इस साल की बात नहीं है, जिले में पिछले कई वित्तीय वर्ष का काम अब तक अधूरा पड़ा है. 2025-26 में 13,906 योजनाओं की शुरुआत हुई. इनमें से मात्र 633 योजना ही पूरी हुई है, जबकि, 13273 योजनाएं अधूरी हैं. इस लिहाज से मात्र 4.55% योजना ही पूरा हुआ है.

वित्त वर्ष की चार माह चढ़ गयी बारिश की भेंट :

चालू वित्तीय वर्ष को लेकर माना जा सकता है कि अप्रैल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष में चार माह बारिश हुई. इस कारण काम की रफ्तार सुस्त हो गयी है. लेकिन, वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाएं अब तक अधूरी हैं. 2022-23 व इससे पहले के साल में 1,75,648 योजनाएं शुरू हुईं, लेकिन, 1,68,165 योजनाएं ही पूरी हुई हैं. जबकि 7483 योजना अभी तक अधूरी हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18,466 योजनाएं शुरू हुईं. 9,272 योजना पूरी हुई. जबकि, 9194 काम अधूरा है. यानी मात्र 50.21% काम ही पूरा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र 26.32 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है. इस साल 29,581 योजना शुरू हुई. 7785 योजनाएं पूरी हुई हैं, जबकि, 21,796 काम अधूरा ही है.

पिछले कई वित्तीय वर्ष का बोझ इस साल ढो रहा है बोकारो :

वित्तीय वर्ष 2025-26 में काम की दर भले ही 4.55 प्रतिशत दिख रही हो, लेकिन,इसके लिए इस साल की कार्यशैली जिम्मेदार नहीं है. बल्कि, पिछले कई वित्तीय वर्ष की योजना जिम्मेदार है. चालू वित्तीय वर्ष में 633 काम पूरा हुआ है, जो इस साल ही शुरू किया गया है. जबकि, इस वित्तीय वर्ष में 8,936 काम पूरा हुआ है. 8303 काम पिछले कई वित्तीय वर्षों का काम है, जो इस साल पूरा किया गया है.

100 दिन काम देने का दावा भी फेल :

रोजगार मुहैया कराने की दिशा में भी मनरेगा की रिपोर्ट खराब है. जिले में मात्र 1121 लोगों को ही मनरेगा के तहत 100 दिन का काम मुहैया हो पाया है. वहीं 81 से 99 दिन का काम सिर्फ 4,592 लोगों को मिला है. इसी तरह 71 से 80 दिन का काम 4,036 लोगों को मिला है. 61 से 70 दिन का काम 3,742 लोगों को मिला है. 51 से 60 दिन का काम 7,755 लोगों को मिला है. जबकि, जिला में 4,01,006 जॉब कार्ड इश्यू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel