Bokaro News : महुआटांड़. 20 से 22 हाथियों का झुंड इन दिनों महुआटांड़ क्षेत्र में काफी सक्रिय है और लगभग हर रात किसी-न-किसी गांव में घुस कर फसलों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बुधवार की रात महुआटांड़ में दर्जनों किसानों के खेतों और बारी में लगे आलू की फसलों को हाथियों ने बुरी तरह रौंद दिया. सुबह जब किसान अपने खेत और बारी पहुंचे तो नुकसान देखकर माथे पर हाथ रखकर चिंता में खो गए. यहां शशि भूषण, सुधीर कुमार, मनोज दांगी, सुनील दांगी, अरविंद दागी, जितेंद्र दांगी, घनश्याम महतो, अशोक महतो, खिरोधर महतो आदि की आलू की फसल बर्बाद हो गयी. जबकि हाथियों ने घनश्याम महतो के स्टोर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर रखे आलू व प्याज खा गये. इसके पहले हाथियों ने बारीडारी में खूब उत्पात मचाया. स्थानीय पंसस मदन मोहन महतो ने क्षतिपूर्ति का जायजा लिया और बताया कि हाथियों ने काफी नुकसान किया है. एसडीएम बेरमो से मिलकर क्षतिपूर्ति की मांग करेंगे.
गोमिया क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड सक्रिय :
जानकारी है कि इस समय हाथियों के दो झुंड सक्रिय हैं, जिनमें से सात हाथियों का झुंड बड़कीपुन्नू के निकट जंगल में है. वहीं, 22 हाथियों का दूसरा झुंड होन्हें, महुआटांड़ और बारीडारी के जंगलों में मौजूद है, जो ज्यादा उधम मचा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

