फुसरो नप क्षेत्र में रामनगर मेन रोड से कॉलोनी जाने वाली सड़क पर जर्जर पुलिया से सोमवार को एक गाय नीचे गिर गयी. पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण यह घटना हुई. घटना से गुस्साये लोगों ने पुलिया के निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर फुसरो बारीगारी मुख्य सड़क को रामनगर के पास जाम कर दिया. लोगों ने कहा कि पुलिया की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है. इसकी सूचना स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को देने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया. बाद में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया.
नयी पुलिया बनाने के लिए निकलेगा टेंडर
श्री सिंह ने बीएंडके जीएम से बात कर जल्द पुलिया का निर्माण और रेलिंग दुरुस्त करने की मांग की. जीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद बीएंडके एरिया सिविल विभाग के इंजीनियर ज्ञान वर्धन और साहिद हुसैन पहुंचे और पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तत्काल लोहा का एंगल लगा कर पुलिया की रेलिंग बनवायी जायेगी. बाद में नयी पुलिया बनाने के लिए टेंडर किया जायेगा. मौके पर भोला सिंह, धनंजय रजक, विजय साव, संतोष सिंह, राजू विश्वकर्मा, मोहन कुमार, राहुल कुमार, माला देवी, मीना देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी, विश्वनाथ साहनी, रामधार साहनी, मनोज प्रसाद, संजय साव, मदन निषाद, जितेंद्र निषाद, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

