बेरमो (बोकारो) :बुधवार को एक बार फिर एक बार बच्चा चोर के नाम पर दुग्धा थाना क्षेत्र के हिरक रोड में लोगों केद्वारा एकविक्षिप्त मानसिक स्थितिवालेव्यक्ति की जमकर पिटाईकीगयी.उक्त युवक को दुग्धा पुलिसनेडीवीसी अस्पताल मेंभर्ती कराया.अस्पताल में फिलहाल युवक का 8उपचार चल रहा है.
हाल के दिनों में बच्चा चोरीहोने की अफवाह पूरे इलाके में फैली हुई है. ऐसे में लोग बिना सच को पताकिये मारपीटपर उतर जाते हैं और उनके हथ्थे जो भी आता है उसकी बेरहमी से पिटाई कर देते हैं. कल भी जिले में दो युवकोंकी पिटाई की गयी थी. लोगों के इस रवैये से प्रशासन भी परेशान है.