बोकारो : बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र में डुमरी बेरमो रोड के पास ट्रंक और कार की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है. कार और ट्रंक के बीच सीधी टक्कर में कार को काफी को भारी नुकसान पहुंचा है.
विधायक जगरनाथ महतो भी घायलों से मिले . प्राथमिक ईलाज के बाद सभी घायलों को बीजीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिस ट्रक से टक्कर हुई वह बोकारो से सिमेंट लेकर गोड्डा जा रहा था. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसे बाद में नावाडीह के कोदवाडीह स्थित सर्वोदय पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया. चालक गिरिडीह नावाडीह निवासी धर्मेंद्र राय फरार है . वही उपचालक पप्पू विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया.

